उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh News today) से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है.बता दे की अलीगढ़ (Aligarh News today)जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के खोड़िया खुर्द गांव में रहने वाली शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी युवक उसके ससुराल पंहुचा था। और किसी को भनक न लगे इसलिए प्रेमिका ने उसे संदूक में छिपा दिया।
आशिकी के चक्कर में पहुंचना पड़ा हवालात

देर रात अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए उसकी ससुराल पंहुचा. लेकिन उसकी किस्मत खराब थी. रात में ही महिला के ससुराल वाले जग गए.जिसके बाद महिला ने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया,वही परिवारवालो को शक हुआ तो उन्होने ने महिला से पूछताछ की जिस पर वह टाल मटोल करने लगी.जिसके बाद घरवालों ने पुलिस (Aligarh News today) बुला ली.जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेते हुए थाने ले आई.
पुलिस की मौजूदगी के कारण बची जान
वही इस मामले के बाद ससुरालीजनों ने तुरंत पुलिस को बुलाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस (aligarh news)वहां पहुंची और जाँच पड़ताल करने लगी और जैसे ही पुलिस ने संदूक खोला तो युवक अंदर दुबक कर बैठा था.उस शक्श को देखते ही सभी परिवारवाले उस पर टूट पड़े. लेकिन मौके पर पुलिस (Aligarh News) मौजूद थी इस कारण परिजन गुस्से से हाथ मलकर रह गए। प्रेमिका के मिलने की चाहत में आज युवक जान से हाथ धो बैठता लेकिन पुलिस की मौजूदकी से उसकी जान बची। जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थाने ले आयी, जहां उसका चालान कर जेल भेज दिया गया.

पहले से था परिजनों को शक
वही आस पास के लोगो का कहना है की महिला के प्रेमप्रशंग की भनक पूरे परिवार को लग गयी थी जिसके बाद से ही परिवार वाले उस पर नजर रखने लगे. और जब उन्हें घर में किसी अज्ञात व्यक्ति के होने का आभास हुआ तो तुरंत छानबीन करने लगे जब नहीं कुछ मिला तो पुलिस को तुरंत बुलवाया। जिसके बाद पुलिस (today news hindi) ने युवक को ढूंढ निकला। संदूक से प्रेमी के निकलने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पूरे इलाके में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.