You are currently viewing UP Nikay Chunav: शाइस्ता पर अखिलेश यादव ने बोली ये बड़ी बात, सीएम योगी को बताया जिम्मेदार
UP Nikay Chunav: शाइस्ता पर अखिलेश यादव ने बोली ये बड़ी बात, सीएम योगी को बताया जिम्मेदार

UP Nikay Chunav: शाइस्ता पर अखिलेश यादव ने बोली ये बड़ी बात, सीएम योगी को बताया जिम्मेदार

UP Nikay Chunav: यूपी (uttar pradesh) नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थम चुका है। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर मेहनत की। कल यानी कि मंगलवार को निकाय चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन था। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे। कानपुर में अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। वहीं, अखिलेश यादव ने पहली बार माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

UP Nikay Chunav: शाइस्ता पर अखिलेश यादव ने बोली ये बड़ी बात

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के रसूलाबाद में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने पुलिस के द्वारा शाइस्ता परवीन (shaista parveen) को माफिया लिखने पर कहा कि शाइस्ता को माफिया लिखना पुलिस की भाषा नहीं हैं, यह भाषा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी की है। एक महिला को माफिया लिखना कहां तक जायज है। वहीं, बजरंग दल को बैन करने की बात पर अखिलेश यादव ने कहा कि बजरंगबली को तो मुख्यमंत्री भी बैन नहीं कर सकते। अखिलेश यादव ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा का सफाया होने जा रहा है। अखिलेश कहा कि जनता जल भराव, सड़कों पर जानवर, कूड़ा, महंगी बिजली और हाउस टैक्स से परेशान है।

नगर निकाय चुनाव इन्ही मुद्दों पर हो रहा है। लेकिन, भाजपा इन मुद्दों पर बात नहीं कर रही है। दरअसल, अखिलेश यादव सपा मेयर प्रत्याशी वंदना वाजपेयी के समर्थन में जनसभा को संबोधित और रोड शो करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अखिलेश यादव न भाजपा पर हमला बोला। नगर निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) भी कानपुर में बीजेपी मेयर प्रत्याशा प्रमिला पांडेय के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साथा। सीएम ने कहा कि कानपुर में कर्फ्यू, दंगे के जिम्मेदार भारत की आस्था से खिलवाड़ करने वाले समाजवादी प्रत्याशी बनकर आए हैं। उन्होनें कहा कि रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ पर टिप्पणी करने वालों के कारनामें किसी से छिपे नहीं है।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply