Akanksha Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी (Varanasi) के सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल सोमेंद्र में फांसी लगाकर आत्महत्या (Akanksha Dubey Suicide) कर ली थी. अब एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने बड़ा बयान दिया है. बेटी के आत्महत्या के बाद पहली बार एक्ट्रेस की मां का बयान आया है. अब सिंगर समर सिंह और उनके भाई पर गंभीर आरोप लगा है. आकांक्षा दुबे की मां ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिनेत्री को टॉर्चर करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार 21 मार्च को आकांक्षा दुबे और सिंगर समर सिंह के भाई के बीच विवाद हुआ था. सिंगर समर सिंह के भाई से विवाद के बाद एक्ट्रेस को धमकी मिली थी. दावा किया जा रहा है कि कि सिंगर समर सिंह एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का बॉयफ्रेंड था और दोनों में लंबे वक्त से अफेयर चल रहा था.
Akanksha Dubey: क्या है आरोप लगाने की वजह?
आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के परिजनों ने काम के बदले पैसे ना दिए जाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने दूसरे के साथ काम करने पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने सिंगर और उनके भाई पर एक्ट्रेस की हत्या करवाए जाने का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. एक्ट्रेस के परिजन मुंबई (mumbai) से वाराणसी पहुंचे थे.
अब इस मामले में भोजपुरी (Bhojpuri) गायक समर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की तहरीर पर सारनाथ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. समर सिंह के साथ ही उनके भाई पर भी केस दर्ज किया गया है. 28 वर्षीय अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Suicide) पिछले चार दिनों से वाराणसी में फिल्म ‘लायक हु मैं नालायक नहीं’ की शूटिंग कर रही थी. शूटिंग करने वाली टीम ने जब फोन किया तो एक्ट्रेस ने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद निजी मेकअप आर्टिस्ट होटल पहुंचा तो दरवाजा बंद पाया. जिसके बाद होटल के कर्मचारियों ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो देखा कि पंखे के सहारे एक्टर्स झूलती नजर आयी.