You are currently viewing Agra Today News: पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, पुलिसवाले रह गए सन्न
Agra Today News: पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, पुलिसवाले रह गए सन्न

Agra Today News: पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, पुलिसवाले रह गए सन्न

Agra: आगरा थाना सिकंदरा के अंतर्गत पश्चिमपुरी में आज मंगलवार गृह क्लेश में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद खुद थाने पहुंच गया। वह पुलिस के सामने जाकर बोला, “मुझे गिरफ्तार कर लो,(Arrest Me) मैंने अपनी पत्नी को मारा डाला (Strangled My Wife To Death) है।” उसकी बात सुनकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके बताए पते पर पुलिस पहुंची तो देखा कि घर महिला का शव पड़ा था। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

शास्त्रीपुरम में उदय सिंह अपने परिवार के साथ फ्लैट में रहता है। उदय ने दो शादियां की हैं। उसकी पहली बीवी गांव में रहती है। उसने साढ़े तीन साल पहले दूसरी शादी की थी। दोनों का डेढ़ साल का बच्चा है। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। मंगलवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

गुस्से में उदय ने गुस्से में अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पत्नी का शव फ्लैट में छोड़कर ही सिकंदरा थाने(sikandraThane )पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस को उसकी बात सुनकर झटका लगा। उसे थाने में पकड़ कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने पुलिस को सारा घटनाक्रम बता दिया।

आरोपी से जानकारी लेने के बाद सिकंदरा पुलिस फ़्लैट पर पहुंची। घर का दरवाजा खोला तो देखा अंदर महिला का शव पड़ा था। सूचना पर एडीशनल डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र और एसीपी मयंक तिवारी भी पहुंच गए। फोरेंसिंक टीम भी बुला ली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई। पुलिस का कहना है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply