You are currently viewing आगरा: रैंप पर मॉडल्स ने बिखेरा अदाओं का जलवा ,सभी धर्मों के ड्रेसअप में आईं मॉडल्स ने दिया एकता का संदेश

आगरा: रैंप पर मॉडल्स ने बिखेरा अदाओं का जलवा ,सभी धर्मों के ड्रेसअप में आईं मॉडल्स ने दिया एकता का संदेश

आगरा: सर्द रात में खुले आसमान के नीचे भारतीय परिधान में जब मॉडल भारतीय परिधान में रैंप पर उतरीं तो माहौल गरमा गया। देशभक्ति के गीतों पर भारतीय संस्कृति से लबरेज फैशन शो में मॉडल्स ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे।

फैशन शो में भी आजादी व भारतीयता के रंग दिखें तो यह नहीं कहा जा सकता कि ये देशभक्ति नहीं है, बल्कि परिधानों से देशभक्ति दिखाने का मतलब है कि हम सब एक हैं। कुछ ऐसे ही रंग शनिवार को आई लव आगरा पॉइंट के पास जय कैला मां एम्यूजमेंट द्वारा आयोजित 40 दिवसीय दीपावली मेले में राष्ट्रीय कला संगम ऐकेडमी और श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित फैशन शो में देखने को मिले। जहां खूबसूरत मॉडल्स ने पूरे देश के परिधानों का मंच पर प्रदर्शन किया। तालियों की गडगड़ाहट से श्रोताओं ने मॉडल्स का उत्साह बढ़ाया। आजादी के रंग, फैशन के संग थीम पर आयोजित कार्यक्रम में युवतियां विभिन्न धर्मों के हिसाब से ड्रेसअप में आईं और एकता का संदेश दिया। किसी ने मणिपुरी ड्रेस पहनी तो किसी ने मराठी साड़ी। फैशन शो में गीता शर्मा, रचना शर्मा, नेहा श्रीवास्तव, ईदा, समलंब, कुमकुम, किरण, नेहा नेहा, पेमा, जॉन विली, राखी शर्मा, काजल शर्मा, आराध्या शर्मा, राजकुमारी जादौन, प्रियांशी शर्मा आदि ने रैंप पर उतरकर धमाल मचाया।

इससे पहले कार्यक्रम के अतिथि गौरव भारद्वाज, ज्वेलरी डिजाइनर शिल्पा भाटिया, श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, राष्ट्रीय कला संगम एकेडमी की डायरेक्टर भावना जादौन, रेखा साहनी, जयराज आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शुरूआत में प्रियांशी शर्मा ने तीन ताल पर आमद कत्थक प्रस्तुत किया। वहीं श्रेयांशी शर्मा ने हरियाणवी गाने पर बेहतरीन डांस प्रस्तुत किया। आराध्या ने जैसे ही मंच पर पंजाबी गाने पर गिद्दा किया तो समूचा प्रांगण झूम उठा। डॉ. मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मंच पर फैशन के रंग देशभक्ति के संग थीम पर फैशन रनवे का आयोजन किया गया। वहीं भावना जादौन ने बताया कि इस देशभक्ति से रंगे फैशन शो में पूरे देश के पहनावे को विभिन्न मॉडल्स द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया गया।

रिपोर्ट : अनुराग रावत

Leave a Reply