अफगानिस्तान: काबुल में पूर्व महिला सांसद मुर्सल नबीजादा और उनके बॉडीगार्ड को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई है। एसोसिएटेड प्रेस की अगर माने तो पुलिस ने बताया है कि जब यह घटना घटी है तब महिला घर में थी, ऐसे में हमलावरों ने घर में घुसकर गोलियां चलाई और दोनों की जान ले ली है। आपको बता दें कि सांसद मुर्सल नबीजादा उन कुछ महिला सांसदों में शामिल थी जो 2021 में अफगानिस्तान आई थी और तालिबान के सत्ता संभालने के बाद से ही वह वहां रह रही थी। यही नहीं सांसद मुर्सल नबीजादा ने हाल में (afganistan) अफगानिस्तान में महिलाओं के पढ़ाई पर लगे बैन की भी आलोचना की थी और धमकी मिलने के बाद भी वह अफगानिस्तान छोड़ कर नहीं गई थी।

Afganistan: ये है पूरा मामला
प्रेस के अनुसार, स्थानीय पुलिस (police) प्रमुख मोल्वी हमीदुल्लाह खालिद ने कहा कि मुर्सल नबीज़ादा और उनके गार्ड की शनिवार तड़के लगभग 3 बजे उसी कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में मुर्सल नबीजादा का भाई एक दूसरा सुरक्षा गार्ड घायल हो गया, जबकि तीसरा सुरक्षा गार्ड पैसे और आभूषण लेकर मौके से भाग गया.

संसदीय रक्षा आयोग की सदस्य
पुलिस ने कहा कि मुरसल नबीजादा की मौत उनके घर की पहली मंजिल पर हुई, वहां पर उनका ऑफिस था. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. गोली मारने के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है.मुर्सल नबीज़ादा को 2019 में काबुल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. वह तालिबान के अधिग्रहण तक पद पर रहीं. वह संसदीय रक्षा आयोग की सदस्य भी थीं और एक निजी गैर-सरकारी समूह, मानव संसाधन विकास और अनुसंधान संस्थान में काम करती थीं.

महिला ने तालिबान के डर से लगाई थी फांसी
अफगानिस्तान में कुछ दिनों पहले एक महिला ने तालिबान की सजा से बचने के लिए फांसी लगा ली.महिला पर एक विवाहित पुरुष के साथ भागने का आरोप था.तालिबान की क्रूर और दर्दनाक सजा के डर से महिला ने फांसी लगा ली थी. 24 साल की महिला का नाम सलीमा था.10 अक्टूबर को मध्य अफगानिस्तान (afganistan) के घोर प्रांत स्थित अपने घर से भागने के बाद तालिबान ने उसे एक शादीशुदा शख्स के साथ पकड़ा था.