Adipurush New Poster Release: साउथ के जाने-माने स्टार प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लीड रोल वाली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। फिल्म से जुड़े अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। इस फिल्म के टीजर के आने के बाद इसका काफी विरोध भी हुआ था। जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था।

इस टीजर वीडियो के बाद फिल्म का कई पोस्टर सामने आए थे। इस बाद आज यानी राम नवमी के दिन फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर सामने आया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
Adipurush New Poster Release: आदिपुरुष का नया पोस्टर आया सामने
प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर सामने आ गया है। प्रभास की फिल्म का ये पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

इस पोस्टर में पोस्टर में भगवान राम के रूप में प्रभास, मां सीता के रूप में कृति सैनन, भगवान लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और बजरंगबली के रूप में देवदत्त नागे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में भगवान राम, मां सीता और भगवान भगवान लक्ष्मण के सामने हनुमान जी प्रणाम करते हुए दिखाई दें रहे हैं।

फिल्म के इस पोस्टर फिल्म की स्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। कृति सेनॉन और प्रभास की लीड रोल वाली ये फिल्म रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया (social media) पर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। कभी फिल्म का टीजर छा जाता है। तो कभी फिल्म के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।