You are currently viewing Adah Sharma: ‘द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट, ट्वीट कर बोलीं- ‘बिल्कुल ठीक हूं…’
Adah Sharma: 'द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट, ट्वीट कर बोलीं- 'बिल्कुल ठीक हूं…'

Adah Sharma: ‘द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट, ट्वीट कर बोलीं- ‘बिल्कुल ठीक हूं…’

Adah Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Shara) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी (The Kerala Story)’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अब इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का 14 मई को रोड एक्सीडेंट हो गया था। अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन एक हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जा रहे थे। इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस और डायरेक्टर को लेकर चिंता में थे। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ट्वीट के जरिए अपना हेल्थ अपडेट दिया है।

Adah Sharma: अदा शर्मा ने ट्वीट करते हुए कही ये बात

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्वीट करते हुए अपना हेल्थ अपडेट दिया। एक्ट्रेस ने बताया, “मैं बिल्कुल ठीक हूं। हमारे एक्सीडेंट की खबर प्रसारित होने के कारण बहुत सारे लोगों के मैसेज मिल रहे हैं। पूरी टीम, हम सब ठीक हैं, कुछ भी गंभीर नहीं है, कुछ भी बड़ा नहीं है, लेकिन चिंता के लिए धन्यवाद।” अदा शर्मा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अदा शर्मा के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “बताने के लिए शुक्रिया बहुत चिन्ता हो गई थी खैर आगे से डबल ध्यान रखना बहुत लोगो की आस्था तुम से जुड़ी है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “महाप्रभु जगन्नाथ आपकी रक्षा करेंगे। आपके पास एक बिलियन लोगों का आशीर्वाद है।

‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए बताया था, “आज हम अपने फिल्म के बारे में बात करने के लिए करीमनगर में एक युवा सभा में शामिल होने वाले थे। दुर्भाग्य से हम कुछ इमरेंजसी स्वास्थ्य समस्या के कारण हम यात्रा नहीं कर सके। करीमनगर के लोगों से दिल से माफी मांगता हूं। हमने अपनी बेटियों को बचाने के लिए फिल्म बनाई है। कृप्या हमारा समर्थन करते रहें।”

Leave a Reply