Acid Attack: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं. जहां दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड से हमला (Acid Attack In Lucknow) कर दिया. इस वारदात में दोनों मां-बेटे बुरी तरह झुलस गए, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. एसिड अटैक के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हैं. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.
पूरा मामला गोमतीनगर के पॉश इलाके विराम खंड-3 का है. यहां विकास वर्मा, विक्की और उनकी मां अनीता वर्मा परिवार के साथ रहती हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 9.30 बजे दो अज्ञात युवक उनके घर पहुंचे और खटखटाया. जैसे ही मां-बेटे ने गेट खोला तो दोनों लड़के एसिड (Acid Attack In Lucknow) डालकर भाग गए. गंभीर हालत में दोनों को लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

Acid Attack: सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें
विकास वर्मा ने बताया कि दो युवक करीब साढ़े 9 बजे घर पहुंचे एयर दरवाजा खटखटाया. मां ने दरवाजा खोला तो उन्होंने विक्की और विकास को बुलाने के लिए कहा. जिसके बाद मेरा छोटा भाई विकास पहुंचा तो उन्होंने उस पर तेजबा से हमला कर दिया. बचाने आई मां पर भी उन्होंने एसिड फेंक कर फरार हो गए. इस हमले में विक्की के चेहरे और सीने गंभीर रूप से झुलस गए है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर थाने की पुलिस (lucknow police) ने सीसीटीवी (cctv) खंगाला तो दो युवक एसिड की बोतल के साथ दिखे, लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखा. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.