You are currently viewing Accident News: मक्सी-उज्जैन मार्ग पर ट्राले और बस की जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 15 से ज्यादा घायल
Accident News: मक्सी-उज्जैन मार्ग पर ट्राले और बस की जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

Accident News: मक्सी-उज्जैन मार्ग पर ट्राले और बस की जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

Accident News: मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के शाजापुर में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब पौने पांच बजे एक बस और ट्राले में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 15 से ज्यादा घायलों को उज्जैन ले जाया गया है। बस जालौन, उत्तर प्रदेश से अहमदाबाद जा रही थी। सभी मृतक यूपी (uttar pradesh) के रहने वाले थे। शादी में शामिल होने अहमदाबाद जा रहे थे। मृतकों में एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। तीनों बस में आगे की सीट पर बैठे हुए थे। मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि हादसे की सूचना सुबह करीब 5 बजे मिली थी। मौके पर पहुंचा तो शारदा ट्रैवल्स की बस यूपी 75 एटी 4799 ट्राले में घुसी हुई थी। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया था। हादसे में तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,एक की मौत जिला अस्पताल में हुई है।

Accident News: शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में रामजानकी, मीरा समेत तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। इनमें से उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के गोरा भूपका का रहने वाला प्रजापति परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए अहमदाबाद जा रहा थे। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी। इस कारण वह बस को नियंत्रित नहीं रख पाया।

गोरा-भूपका जिला जालौन उत्तर प्रदेश के रहने वाले गणेश प्रजापति ने बताया कि हमारी पहली नंबर की सीट थी। मेरी पत्नी और भाई की बहू एक सीट पर और मैं और भाई साइड वाली दूसरी सीट पर अलग-अलग बैठे हुए थे। अचानक जोर का झटका लगा। मैं कुछ समझ पता, इसके पहले बाहर गिर गया और बेहोश हो गया। गांव के ही लोग जो बस में सफर कर रहे थे, उन्होंने पानी डाला तो मुझे होश आया। सामने भाई लहूलुहान पड़ा था। उसे एम्बुलेंस लेकर चली गई। साइड में बहू और पत्नी घायल पड़ी हुई थीं। यह देखकर मैं फिर से बेहोश हो गया। पुलिसवालों ने फिर से पानी डालकर उठाया।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply