Hariyana: करनाल जिले में मंगलवार (tuesday) तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के तरावड़ी में शिव शक्ति नामक एक राइस मिल की तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। बताया जा रहा है कि इस इमारत में करीब 100 से ज्यादा मजदूर सोते है। अचानक ये तीन मंजिला इमारत मलबे में तब्दील हो गई। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई मजदूरे दबे हुए है। इस हादसे में कम से कम 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हो गए है। फिलहाल राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
Hariyana: राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे के सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस और सामाजिक संस्थाएं मौके पर पहुंचे। तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। करनाल के एसपी शशांक सावन भी मौके पर मौजूद हैं और पुलिस मिल के मालिक से पूछताछ कर रही है। इस इमरात के अचानक ढहने के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। एसपी सावन ने मीडिया (media) को इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बिल्डिंग में कुल 157 मजदूर सो रहे थे।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…