कोलकाता: पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के विधायक सुवेंदु अधिकारी ने TMC के विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी के लॉटरी में एक करोड़ रुपये के बंपर पुरस्कार जीतने पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है. सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि TMC के लॉटरी कंपनी के साथ संबंध हैं, साथ ही कहा कि “मैं यह कहता रहा हूं कि डियर (भाईपो) लॉटरी और TMC के बीच संबंध हैं. यह मनी लॉन्ड्रिंग का एक सरल और आसान तरीका है.

यह मनी लॉन्ड्रिंग है…विधायक सुवेंदु अधिकारी ने लगाया ये आरोप, मचा हड़कंप
- Post author:Pratiksha Verma
- Post published:November 7, 2022
- Post category:राज्य
- Post comments:0 Comments