इस बीच, श्रीनगर में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में शून्य से 0.7 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में शून्य से 4.9 डिग्री नीचे, कारगिल में शून्य से 1.8 डिग्री नीचे और लेह में शून्य से 3.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि जम्मू में 16 डिग्री, कटरा में 13.7, बटोटे में 7.6, बनिहाल में 4.6 और भद्रवाह में 5.6 डिग्री दर्ज किया गया।

जम्मू-कश्मीर में मुख्य रूप से शुष्क मौसम की संभावना
- Post author:Pratiksha Verma
- Post published:November 7, 2022
- Post category:राज्य
- Post comments:0 Comments